Saturday, 14 November 2015

Romeo Juliet Love Story in Hindi

प्यार एक ऐसा शब्द है जिसकी चाह हर इंसान को होती है और हर इंसान को जिंदगी में प्यार की तलाश होती है. हर किसी को एक ऐसा साथी चाहिए जिसके साथ वह घंटों बात कर अपने दिल की बातें कह सके. प्रेम की यह दास्तां कोई नई नहीं है, यह तो बहुत पुरानी है. प्यार के दरिया में कूदने वाले अक्सर हीर-रांझा, लैला मजनू, रोमियो जूलिएट आदि के उदाहरण देते हैं. लेकिन इनके बारे में सही जानकारी अधिकतर आजकल के आशिकों को नहीं होती है. इसी बात को ध्यान में रखकर मैंने सोचा क्यूं ना अपने जमाने के आशिकों को पुराने जमाने के आशिकों से मिलाया जाए.

तो सबसे पहले दोस्तों आपकी मुलाकात कराते हैं सेक्सपियर के रोमियो-जूलिएट से. प्यार में अगर मां बाप को डांटना हो या प्रेमी को प्रेमिका के आगे अपने प्यार की इंतहां बतानी हो तो यह दो किरदार हमेशा लाइम लाइट में ही रहते हैं. दोनों का प्यार इतना सच्चा था कि मरने के बाद भी वह हमेशा साथ ही रहे. आप भी पढ़िए प्यार की यह दास्तां और अंत में एक टिप लेना ना भूलें.

रोमियो-जूलिएट

रोज़ालिन के मोहब्बत में टूट चुका रोमियो एक पार्टी में पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात जूलिएट से हुई और उन दोनों में प्यार हो गया. उन्होंने चुपचाप शादी करने का फैसला लिया. दुर्भाग्यवश दोनों परिवारों के बीच जंग छिड़ गई. इस लड़ाई में रोमियो के एक करीबी दोस्त की मौत भी हो गई, जिसके बदले में रोमियो ने भी जूलिएट के चचेरे भाई की हत्या कर दी. रोमियो को देश से बाहर जाने की सजा मिली. जूलिएट के परिवार वालों ने उसकी शादी का फैसला कर लिया था. शादी से बचने के लिए वह नींदवाली दवाई पीकर सो गई, ताकि सबको लगे कि वह मर चुकी है. रोमियो को इस नाटक के बारे में कुछ पता नहीं था. जूलिएट के मरने की खबर सुनकर वह वहां पहुंचा और उसने ज़हर पी लिया. जब जूलिएट का नशा उतरा तो सामने अपने प्रेमी का लाश देखकर वह सन्न रह गई. जूलिएट ने यह देख रोमियो के छुरे से ही खुद को मार डाला और आखिरकार दोनों की आत्मा एक हो गई.

आज का लव टिप: प्यार में कभी जल्दबाजी में कोई कदम बिलकुल ना उठाएं.

No comments:

Post a Comment